Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान ने भारतीय पोतों के लिए बंदरगाह बंद किए
(Photo Credits AI)

नयी दिल्ली, 4 मई : पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नए दंडात्मक कदम उठाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भारतीय ध्वज वाले पोतों के लिए अपने बंदरगाहों को बंद कर दिया. इससे पहले, भारत ने इस्लामाबाद के खिलाफ नए दंडात्मक कदम के रूप में शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत ने पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी पोतों के प्रवेश पर शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ ‘‘दृढ़ और निर्णायक’’ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, भारत द्वारा दंडात्मक कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार देर रात आदेश दिया कि भारतीय ध्वज वाले किसी भी पोत को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी पोतों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर रुकने की अनुमति नहीं होगी. यह भी पढ़ें : LoC Firing: पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी पर लगातार दसवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

समाचार पत्र के अनुसार, ‘‘पड़ोसी देश के साथ समुद्री स्थिति संबंधी हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर पाकिस्तान समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करता है: भारतीय ध्वजवाहक पोतों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पाकिस्तानी झंडे वाला कोई पोत किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएगा (और इस मामले में) किसी भी छूट या व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और मामले के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.’’ ‘डॉन’ ने इस खबर में पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्रालय की बंदरगाह और जहाजरानी शाखा द्वारा शनिवार देर रात जारी आदेश का हवाला दिया था.