भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर : विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' अगले महीने ओडिशा के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और राज्य की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के खिलाफ रायगढ़ और बालेश्वर में विरोध प्रदर्शन करेगा.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि प्रदर्शन रैलियों पर निर्णय लेने के लिए शुक्रवार शाम को बीजद और भाजपा विरोधी सभी दलों की एक बैठक हुई. यह भी पढ़ें : Police Memorial Day: सेवा के प्रति पुलिसकर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक- प्रधानमंत्री मोदी
पटनायक ने 'पीटीआई-' से कहा,''ओडिशा के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में राज्य की नवीन पटनायक सरकार और केंद्र सरकार 'विफल' रही हैं. बीजद और भाजपा दोनों ने झूठे वादे किए थे. हम रायगढ़ और बालेश्वर में क्रमशः आठ और 15 नवंबर को 'जनाक्रोश' रैलियों का आयोजन करने जा रहे हैं.''