ग्रेटर नोएडा में शराब के नशे में तीन लोगों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नोएडा, नौ फरवरी:  ग्रेटर नोएडा के बीटा- दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 में कथित शराब के नशें में तीन लोगों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गाजियाबाद और बुलंदशहर के रहने वाले तीन रिश्तेदार बीती रात को सेक्टर 36 स्थित एक मकान में बैठकर पार्टी कर रहे थे. उन्होंने खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया, तथा वे आपस में मारपीट करने लगे.

उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली पूजा नामक एक महिला के घर का दरवाजा इन लोगों ने खटखटाना शुरू कर दिया जिसपर महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, तथा जांच के दौरान पता चला कि तीनों शराब के नशे में धुत्त हैं, तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. Uttar Pradesh: अब घर में 6 लीटर से अधिक शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस, जानें कितना करना होगा भुगतान.

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में तथा दो को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसीपी ने बताया कि उपचार के दौरान ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती उधम सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि मृतक तथा अन्य दो लोग आपस में रिश्तेदार हैं. उन्होंने बताया कि मृतक उधम सिंह के परिजनों ने उनके साथ पार्टी कर रहे अन्य दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)