उत्तर प्रदेश के गांव में कूड़े के निस्तारण को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले में कूड़े के निस्तारण को लेकर दो गुटों के बीच बृहस्पतिवार को हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि घटना जिले के रोनी हरजीपुर गांव में हुई. मृतक की पहचान रणबीर (40) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि विवाद उस वक्त बढ़ गया जब अपने-अपने घर के पास कूड़ा फेंके जाने को लेकर सुंदर के साथ रणबीर का विवाद हो गया. बहस बढ़ने के बाद, कुछ और लोग भी उनके साथ शामिव हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया.यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: मथुरा में दिल्ली के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

झड़प में रणबीर की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी मीनू, सुंदर, शेखर, मनोज और दीपक घायल हो गए.चरथावल पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)