पुणे, 9 अगस्त: महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) इलाके में रविवार सुबह एक मकान में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ औद्योगिक शहर में दिघी इलाके की एक आवासीय सोसायटी में हुई.
दिघी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ऐसा लगता है कि सिलेंडर से एलपीजी का रिसाव हुआ और जब गैस स्टोव चलाया गया तो विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया, "इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. आठ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है."
One killed and 13 injured in a cylinder blast in Dighi area of Pimpri-Chinchwad earlier today. Injured people shifted to a nearby hospital: Pimpri-Chinchwad Fire Brigade #Pune
— ANI (@ANI) August 9, 2020
बता दें कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) के एक कोविड सेंटर में लगी भीषण आग (Fire Breaks) से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. इससे पहले घटना में 7 लोगों के मरने की खबर आई थी. लेकिन इस हादसे के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पतला में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब आंकड़ा 10 हो गया है.