शिमला, 11 अगस्त हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक इस महामारी से 17 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,482 पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़े | मणिपुर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.0 मापी गई: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक जीवानंद चौहान ने बताया कि मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई।
वह मंडी के सरखाघाट की रहने वाली थीं, और हाल ही में उन्होंने पंचकूला की यात्रा की थी।
यह भी पढ़े | COVID-19 Care & Precautions: नहीं खत्म हुया है कोरोना वायरस का कहर, हर कदम पर बरतें एहतियात.
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुन जिंदल ने बताया कि नये मामलों में से चंबा से 14, कांगड़ा से दो और मंडी तथा सोलन से एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2,231 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1,206 लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य से 26 मरीज बाहर चले गए हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा 363 लोगों का सोलन जिले में उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY