महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत
(Photo Credits: Twitter)

नागपुर (महाराष्ट्र), 15 जुलाई : महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारी बारिश के बाद मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना न्यू बाबुलखेड़ा इलाके के तीन मंडी चौक पर बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘मकान भारी बारिश के बाद ढह गया और दंपती मलबे के नीचे फंस गए. सूचना के तुरंत बाद दमकल विभाग और अजनी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया.’’ यह भी पढ़ें : तेलंगाना में बाढ़ में बहे टीवी पत्रकार का शव बरामद

उन्होंने बताया कि टीम ने किशोर कोसलवार (45) और उनकी पत्नी कौशल्या (40) को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कोसलवार को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि कोसलवार परिवार मकान में किरायेदार के तौर पर रहता था. नागपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.