मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई जिले के कासमपुर गांव में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को पीटने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने कहा कि यह घटना सोमवार को तब हुई जब आरोपी ने कचरा फेंकने गई महिला के साथ दुर्व्यवहार किया।
आरोपी को महिला के परिवार वालों ने पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में, इस घटना को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई।
यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद को किया क्वॉरन्टीन: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सिंह ने बताया कि आरोपी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि 17 लोगों पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)