जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया. उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Rajasthan Congress Chief) का दर्जा भी ले लिया गया है. पार्टी के इस फैसले के बाद सचिन पायलट बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ने वाले हैं. सचिन पायलट कल बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपना बयान जारी करेंगे. पायलट कल सुबह 10 बजे नई दिल्ली प्रेस में कांफ्रेंस करेंगे.
कांग्रेस द्वारा लिए गए एक्शन के बाद सचिन पायलट ने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं'. सचिन पायलट ने ट्वीट के माध्यम से यह पहली प्रतिक्रिया दी थी. पायलट अब बुधवार को इस बारे में विस्तृत बात करेंगे. बता दें कि मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर पायलट को उनके पदों से हटाने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें: सचिन पायलट पर एक्शन के बाद सीएम अशोक गहलोत बोले- उनके हाथ में कुछ नहीं, बीजेपी ही चला रही है पूरा शो.
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था. "BJP ने एक षड्यंत्र के तहत राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की है. बीजेपी ने धनबल, सत्ता बल, ईडी और इनकम टैक्स विभाग का गलत इस्तेमाल किया है. पूरे देश ने देखा कि अशोक गहलोत सरकार के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई.' उन्होंने कहा कि 'सचिन और कुछ विधायक भ्रमित होकर सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो गए.
इससे पहले अशोक गहलोत ने भी कहा, "कई नेता भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे." सीएम गहलोत ने कहा, 'लंबे समय से बीजेपी साजिश कर रही थी और वे खरीद-फरोख्त कर रहे थे. हमें पता था कि यह एक बड़ी साजिश है. अब हमारे कुछ दोस्त इसकी वजह से भ्रमित हो गए और दिल्ली चले गए. मजबूरी में हाई कमांड को फैसला करना पड़ा.'