नयी दिल्ली, 18 सितंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को भाजपा का ‘सस्ता हथकंडा’ बताया और सवाल किया कि यदि सरकार एक साथ चुनाव चाहती है तो हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र के चुनावों की घोषणा क्यों नहीं की गई।
ओ'ब्रायन ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव लोकतंत्र विरोधी भाजपा का एक और सस्ता हथकंडा है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों के साथ महाराष्ट्र के चुनावों की घोषणा क्यों नहीं की गई?”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार ने इस साल जून में बजट में लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी। पहली किस्त अगस्त में महिलाओं के बैंक खातों में पहुंच गई थी और दूसरी किस्त अक्टूबर में लाभार्थियों तक पहुंच जाएगी।”
उन्होंने कहा, “आप एक बार में तीन राज्यों का काम नहीं कर सकते और आप एक राष्ट्र, एक चुनाव की बात करते हैं।”
उन्होंने यह भी जानना चाहा कि एक साथ चुनाव कराने के लिए कितने संविधान संशोधनों और राज्य विधानसभाओं के कार्यकाल में कटौती की आवश्यकता होगी।
ओब्रायन ने कहा, “और यह भी बताइए कि राज्य विधानसभाओं के कार्यकाल को कम करने या बढ़ाने सहित कितने संविधान संशोधन किए जाएंगे! मोदी-शाह का ठेठ जुमला।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)