गुवाहाटी, 10 जुलाई : असम में शनिवार को जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई और इसी के साथ जुलाई में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी के आठ नये मामले सामने आए हैं और अभी तक 82 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
राज्य में शुक्रवार को जापानी इंसेफेलाइटिस के 25 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अविनाश जोशी ने असम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक एम एस लक्ष्मी प्रिया और स्वास्थ्य विभाग एवं जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की. यह भी पढ़ें : पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने पर व्यक्ति गिरफ्तार
जोशी ने सभी जिलों को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफेलाइटिस से निपटने के लिए अपने संबंधित उपायुक्तों के मार्गदर्शन में 16 जुलाई तक जिला त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाने का निर्देश दिया.