Death In Attack: तिरुवनंतपुरम में पूरानी दुश्मनी को लेकर लाठियों और ईटों से हमला, घटना में एक व्यक्ति की मौत
Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

तिरुवनंतपुरम, 11 मई केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में करमना के पास कथित तौर पर लोगों के एक समूह द्वारा लाठियों और ईंटों से हमला किए जाने के बाद 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकरी दी.पुलिस ने बताया कि पीड़ित अखिल ने शुक्रवार रात तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.

तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.आरोपी अब भी फरार हैं. यह भी पढ़े :UP: बरेली में बड़ा हादसा, मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत, 3 जख्मी

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और वह तीनों आरोपियों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है. आरोपियों की पहचान हमले के सीसीटीवी दृश्यों की मदद से की गई है.टीवी चैनलों पर प्रसारित हमले के सीसीटीवी दृश्यों में तीन लोगों को पीड़ित के जमीन पर गिरने के बाद भी लाठियों और ईंटों से बेरहमी से हमला करते हुए दिखाया गया है.प्राथमिकी के मुताबिक तीनों आरोपी पीड़ित पर हमला करने के लिए कार में सवार होकर वहां पहुंचे थे.

प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि आरोपी और पीड़ित के बीच पहले से दुश्मनी थी क्योंकि कुछ दिन पहले एक बार उनके बीच बहस हो गई थी.पुलिस को संदेह है कि हमले की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)