श्रीनगर, 28 अगस्त श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक सीआरपीएफ जवान से राइफल छीनने की कोशिश करने के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी हिस्से के पीरबाग इलाके में रहने वाले तहरीन शब्बीर डार को उस समय काबू में ले लिया गया जब उसने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान से सरकारी राइफल छीनने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल समरिंदर ने आरोपी को पकड़ लिया।
डार को बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा, "पुलिस की एक टीम ने पीरबाग स्थित उसके घर की तलाशी ली, लेकिन उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
अधिकारी ने कहा कि तब पुलिस ने राइफल छीनने की कोशिश के बारे में पूछताछ की तो डार ने कहा, "अल्लाह का हुक्म था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)