मुंबई, एक मार्च : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योगेश सावंत नाम के आरोपी को बृहस्पतिवार को सांताक्रूज पुलिस ने निकटवर्ती रायगढ़ जिले के पनवेल से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूट्यूब चैनल 'गावरान विश्लेषक' में दिए गए एक शख्स के साक्षात्कार का वीडियो शेयर किया था. साक्षात्कार में एक व्यक्ति ने उप मुख्यमंत्री फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. यह भी पढ़ें : Delhi: इस साल मिड-मार्केट कंपनियों में 78 प्रतिशत लोगों को मिल सकता हैं रोजगार
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता अक्षय पनवेलकर की शिकायत के आधार पर, फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ और फेसबुक पर वीडियो साझा करने के लिए सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
सोशल मीडिया मंच पर वीडियो व्यापक रूप से साझा किया गया है. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सांताक्रूज पुलिस ने सावंत को मुंबई की एक अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.