देश की खबरें | ओडिशा की चिल्का झील में शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 18 मृत पक्षी बरामद

ब्रह्मपुर, 11 जुलाई ओडिशा की चिल्का झील में पक्षियों का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 18 मृत पक्षी बरामद किए गए। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चिल्का वन्यजीव संभागीय अधिकारी अमलान नायक ने बताया कि आरोपी तांगी वन क्षेत्र के बिधारपुरसाही में पक्षियों का शिकार कर रहा था जिसके पास से चार प्रजातियों के 18 मृत पक्षी मिले।

उन्होंने कहा कि बरामद मृत पक्षियों में 14 ‘ग्रे हेडेड स्वैम्फेन’ (भूरे सिर वाला पक्षी), ‘दो लेसर व्हिसलिंग डक’ (एक प्रकार की बत्तख), तथा एक-एक ‘फेजेंट टेल्ड जैकाना’ और ‘ब्राण्ज विंग्ड जैकाना’ शामिल हैं।

वन्यजीव अधिकारियों का संदेह है कि आरोपी इन मृत पक्षियों को अपने खुद के इस्तेमाल एवं बिक्री के लिए ले जा रहा था।

नायक ने कहा कि संदेह है कि शिकारी ने चिल्का झील में इन पक्षियों को जहर देकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृत पक्षियों को दफन कर दिया गया।

नायक ने बताया कि इन मृत पक्षियों के नमूने विषविज्ञान विश्लेषण के वास्ते ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वन्यजीव स्वास्थ्य केंद्र एवं भुवनेश्वर स्थित राज्य अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

यह चिल्का झील में वन्यजीवों के शिकार का पिछले एक सप्ताह में दूसरा और एक महीने में तीसरा मामला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)