देश की खबरें | मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य की पूजा की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हरिद्धार/ ऋषिकेश, 14 जनवरी देश के विभिन्न स्थानों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना करके दान पुण्य किया।

हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष के साथ उमड़ पड़ी। उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य देते हुए दान-पुण्य किया।

मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ से लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे व्यपारियों के भी चेहरे खिल उठे। सुबह चार बजे शुरू हुआ श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा।

गंगा स्नान के लिए हरकी पौड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और इस दौरान मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार पूरे मेला क्षेत्र पर नज़र बनाए रहे।

जिला पुलिस के साथ-साथ मेला पुलिस को तैनात करके आगामी कुम्भ की दृष्टि से मेले के अधिकारी पुलिस बल को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने में सफल रहे।

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मेला क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों ने मास्क नही लगाया था, उनका चालान करके मास्क भी दिये गए।

वहीं ऋषिकेश में भी मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह चार बजे से शाम तक 40000 के लगभग श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान किया ।

ऋषिकेश पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार शाह ने बताया कि ऋषिकेश के 1200 मीटर लम्बे त्रिवेणीघाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के साथ ही दान-पुण्य भी किया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पर्वतीय क्षेत्र से आई देवडोलियों को भी स्नान कराया गया। उन्होंने बताया कि पूरा स्नान सकुशल संपन्न हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)