Omicron Scare: सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के लिए दिल्ली तैयार, हर दिन करेंगे 3 लाख टेस्ट
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन (Omicron) खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) दैनिक जांच क्षमता को बढ़ाकर तीन लाख करेगी और प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के वास्ते घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले दिन में, उन्होंने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति और ओमीक्रोन खतरे की समीक्षा की. Omicron Scare: ओमिक्रॉन का बढ़ रहा कहर! स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया, आम जनता के लिए दिया यह सुझाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण तेजी से फैलता है और इसमें संक्रमण हल्का होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराये नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार संक्रमण की संख्या में वृद्धि होने पर इससे निपटने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रोन से हल्का संक्रमण होता है, इसलिए हमने घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया है। लोगों से अपील है कि वे तत्काल अस्पताल न जाएं.’’ केजरीवाल ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है और इसके लिए एक एजेंसी की सेवाएं ली जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में पृथक-वास में मरीजों की निगरानी करने की क्षमता मौजूदा 1,100 मामलों से बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख की जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उस व्यक्ति को एक फोन कॉल किया जाएगा और अगले दिन एक मेडिकल टीम उस व्यक्ति के पास जायेगी और उसे दवाएं तथा अन्य सामान युक्त किट प्रदान की जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि साथ ही घरों में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों की 10 दिनों तक चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार दैनिक कोविड जांच क्षमता को वर्तमान में 60-70 हजार से बढ़ाकर तीन लाख प्रतिदिन करेगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाओं का दो महीने का भंडार भी रखा जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)