नयी दिल्ली, 11 जून मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को एक ओर जहां सरसों, मूंगफली, बिनौला और सोयाबीन जैसे देशी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई वहीं लॉकडाऊन के बाद होटल, रेस्तरां खुलने के बाद सस्ते तेलों की मांग बढ़ने से कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कल नाफेड ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे गये सरसों की बिक्री के लिए देश भर से बोली मांगी थी जिससे कारोबारी धारणा कमजोर हुई और सरसों सहित तमाम अन्य देशी तेलों के भाव भी दबाव में आ गये।
उन्होंने कहा कि इंदौर वायदा एक्सचेंज में सोयाबीन के जुलाई अनुबंध का भाव 3,780 रुपये (मंडी शुल्क, वारदाना व अन्य खर्चे समेत) चल रहा है और इस भाव से बिकने पर किसानों के हाथ मात्र 3,550 रुपये की ही प्राप्ति होगी। बिजाई के मौसम में सोयाबीन किसानों की चिंता इस बात से समझी जा सकती है कि बिजाई के लिए म.प्र. में किसानों के पास कोई स्टॉक नहीं बचा है और उन्हें बाजार से सोयाबीन बीज 4,500 रुपये क्विन्टल के भाव खरीदना पड़ रहा है।
सूत्रों ने कहा कि विभिन्न खाद्यतेलों के आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव के अनुरूप तय नहीं किये जाने से सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की हानि हो रही है और इसके अलावा किसानों और उपभोक्ताओं को भी घाटा है। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क मूल्य को बाजार भाव के अनुरूप किया जाना चाहिये और जान बूझ कर इस भाव को कम रखने वालों की जांच की जानी चाहिये।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन पाने का यह है नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.
बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,600- 4,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,890 - 4,940 रुपये।
वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,450 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,195 - 2,045 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,570 - 1,715 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,640 - 1,760 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,850 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,750 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,830 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,150 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,600 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,850 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,000- 4,025 लूज में 3,800--3,825 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)