भुवनेश्वर, 31 मार्च : ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने लोगों से 500 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में बहु-राज्यीय चिटफंड कंपनी के निदेशक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. ईओडब्ल्यू ने ओडिशा के बरहामपुर शहर से निखिलानंद पशुपालकोन को गिरफ्तार किया.
वह 2016 में चिट फंड कंपनी - सक्सेस ऑनलाइन सर्विस सिस्टम (एसओएसएस) प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और ओडिशा जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठान अधिनियम, 2011) के तहत मामला दर्ज होने के बाद से फरार था. बरहामपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का संचालन करने वाली चिट-फंड कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ एक स्थानीय व्यक्ति की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह भी पढ़ें : बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, रमायणी रॉय बनीं स्टेट टॉपर
ईओडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि सक्सेस ऑन-लाइन सर्विस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (एसओएसएस) का पंजीकृत कार्यालय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में था और वह देश के विभिन्न स्थानों पर अपने क्षेत्रीय कार्यालयों का संचालन कर रहा था, जिनमें ओडिशा के बेरहामपुर में स्थित एक क्षेत्रीय कार्यालय शामिल है.
रमन कुमार सिंह कंपनी का प्रबंध निदेशक था और राकेश कुमार कंपनी का सचिव था, जबकि ओडिशा के क्षेत्रीय कार्यालय का संचालन आरोपी निखिलानंद पशुपालकोन कर रहा था.