Odisha: विधानसभा सत्र से पहले रणनीति तय करने के लिए बीजद ने विधायक दल की बैठक की
Odisha CM Naveen Patnaik | FB

भुवनेश्वर, 21 जुलाई : ओडिशा में 22 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले मुख्य विपक्षी दल बीजद ने अपने विधायकों से लोगों के अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से लड़ने को कहा. विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को बीजद विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की.

इस बात पर गौर करते हुए कि ओडिशा के लोगों ने बीजू जनता दल (बीजद) को विपक्ष के रूप में नयी भूमिका दी है, पटनायक ने सदन में अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की. बैठक में बीजद के सभी 51 विधायक शामिल हुए. पार्टी विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों में आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान कथित कुप्रबंधन, कानून और व्यवस्था की स्थिति, पुरी राजभवन में एक सरकारी कर्मचारी पर ‘‘हमला’’ और बालासोर में सांप्रदायिक दंगा शामिल है. यह भी पढ़ें :लेफ्ट दलों से भी ज्यादा हिंसक हो गई है TMC, आत्मनिरीक्षण दिवस मनाए तृणमूल: शहजाद पूनावाला

पटनायक ने पार्टी विधायकों को सदन में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजद विधायकों को राज्य और उसके 4.5 करोड़ लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम करने की सलाह दी. बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक एवं उप मुख्य सचेतक प्रताप केसरी देब ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.