Odisha: क्योंझर वन में करंट लगने से एक हाथी की मौत
Elephant

क्योंझर, 19 मार्च : ओडिशा के क्योंझर जिले के वन में रविवार को एक हाथी का शव मिला. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वन अधिकारियों ने बताया कि 11 हजार किलोवाट वाले बिजली के तार की चपेट में आने पर हाथी की मौत हुई.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर रविवार सुबह वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी के मुताबिक हाथी के एक ही दांत थे. यह भी पढ़ें : Dengue Increase: बदलते मौसम के साथ बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा, जानें इससे बचने के उपाय

क्योंझर मंडल के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एचडी धनराज ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया यह करंट लगने से हुई मौत का मामला लगता है. हाथी, बिजली के खंभे से सटे तार के संपर्क में आया जिससे उसकी मौत हो गई.’’