नयी दिल्ली, 23 अप्रैल : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बुधवार से निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक पर वायदा एवं विकल्प सौदे शुरू करने के लिए तैयार है.
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिलने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है. निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक निफ्टी 50 कंपनियों को छोड़कर निफ्टी-100 से 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश चुनाव: 5785 करोड़ रु की संपत्ति के साथ तेदेपा उम्मीदवार चंद्र शेखर ने सबका ध्यान खींचा
वायदा एवं विकल्प सौदों के तहत एक्सचेंज तीन मासिक सूचकांक वायदा एवं सूचकांक विकल्प सौदे की पेशकश करेगा.