Ranveer Allahabadia: अब आप एक नया रणवीर देखेंगे; ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद रणवीर ने पहला वीडियो किया पोस्ट
Ranveer Allahbadia (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 30 मार्च : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के एक महीने बाद ‘पॉडकास्टर’ रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं. इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ शीर्षक से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ जल्द ही वापस आएगा और उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ ‘कंटेंट’ बनाने का संकल्प लिया है. इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया. मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं... मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘...इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया... अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे... पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा.’’ सर्वाधिक प्रभावशाली ‘पॉडकास्टर’ में से एक इलाहाबादिया के सोशल मीडिया मंचों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा ‘फॉलोअर्स’ हैं. रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था. उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. उनके तथा शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. यह भी पढ़ें : Thane Shocker: शादी में डांस करने के दौरान लगे धक्के से हुआ विवाद, 2 नाबालिगों ने मिलकर शख्स की कर दी चाक़ू से हत्या, ठाणे जिले की घटना

उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों को ‘‘अश्लील’’ करार दिया था और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. न्यायालय ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को उनके ‘द रणवीर शो’ को इस शर्त पर प्रसारित करने की अनुमति भी दे दी थी कि वह ‘‘नैतिकता और शालीनता’’ बनाए रखें तथा यह वचन दें कि यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है. इलाहाबादिया ने कहा कि पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार जारी रहेगा और वह हर सप्ताह चार एपिसोड साझा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘...अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए. मुझे एक और मौका दीजिए.’’

इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे ‘पॉडकास्टिंग’ बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है. मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं.’’ अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सीख है, एक बदलाव है. भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं. यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था. अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा.’’ इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उक्त विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी.