Delhi Liquor Shop Timings: दिल्ली में अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार का आदेश
दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें अब एक घंटे अधिक खोलने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. आबकारी विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी. पहले दुकानें रात नौ बजे बंद हो जाती थीं.
नयी दिल्ली, सात अगस्त. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने शहर में शराब की दुकानें (Delhi Liquor Shop Timings) अब एक घंटे अधिक खोलने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. आबकारी विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी. पहले दुकानें रात नौ बजे बंद हो जाती थीं.
आदेश में कहा, ‘‘ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी.’’ यह भी पढ़ें-कोरोना संकट: दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र और केजरीवाल सरकार को निर्देश-कोविड-19 मरीजों के बारे में रियल टाइम अपडेट न देने वाले अस्पतालों पर करें कार्रवाई
ANI का ट्वीट-
दिल्ली में 863 शराब दुकानें हैं, जिनमें से 475 का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज़ कॉरपोरेशन और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर करते हैं. वहीं करीब 389 दुकानें निजी हैं.