श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को जोर दिया कि भाजपा पार्षद राकेश पंडिता (Rakesh Pandit) जैसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता और कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ जम्मू कश्मीर के लोगों को बदनाम करती हैं. पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण था। जिन लोगों ने उन्हें मारा, हम उनकी निंदा करते हैं और इन चीजों से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता.
पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती ने कहा, वास्तव में, यह जम्मू कश्मीर के लोगों को बदनाम करती हैं. उन्होंने कहा कि समूचे केंद्र शासित प्रदेश को ऐसी घटनाओं का फल भोगना होगा.कोविड-19 महामारी के बीच सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा कराए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में BJP के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या, कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ गया हैं आतंकी हमला
उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में 15 साल के एक लड़के के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किए जाने संबंधी खबरों को लेकर पुलिस की निंदा की. मुफ्ती ने कहा, “वे (केंद्र) जम्मू कश्मीर के लोगों की नहीं सुनते। अगर वे सुनते तो 15 साल के लड़के के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज नहीं करते। वे जो चाहते हैं करते हैं.
उन्होंने कहा, “एक तरफ कोविड हैं और लोगों का घरों से बाहर आना मुश्किल हैं लेकिन दूसरी तरफ अगर वे यात्रा चाहते हैं तो उन्हें कौन बताएगा (ऐसा नहीं करने के लिये)? वे फैसला करने वाले हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलती है, वे वही करते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)