नयी दिल्ली, 15 जुलाई भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमों के शिविर बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र पर 19 जुलाई से बहाल नहीं होंगे क्योंकि कोरोना वायरस के मामले बढने से शहर में सात दिन का पूर्ण लॉकडाउन शुरू होने जा रहा है ।
साइ के पास अब शिविर स्थगित करने के अलावा कोई चारा नहीं है ।
राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान दो महीने साइ केंद्र में फंसे रहने के बाद खिलाड़ी अभी ब्रेक पर हैं । उन्हें 19 जुलाई तक लौटना था ।
बेंगलुरू स्थित साइ केंद्र के एक सूत्र ने कहा कि मौजूदा हालात में राष्ट्रीय शिविरों की बहाली संभव ही नहीं है ।
यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: कोरोना से मरने वाले पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रूपया देगी सरकार.
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अभी तक हॉकी टीमों के शिविरों की बहाली को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है । 18 जून को खिलाड़ियों को घर जाने की अनुमति देने के लिये कहा गया था लेकिन शिविर की बहाली के कोई निर्देश नहीं है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय यह संभव भी नहीं है क्योंकि बेंगलुरू में 22 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन है । कोरोना के मामले रोज बढ रहे हैं और इस महीने के आखिर तक लॉकडाउन बढाया जा सकता है ।’’
हॉकी इंडिया समेत 53 अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों की मान्यता खेल मंत्रालय द्वारा रद्द किये जाने से मामला और पेचीदा हो गया है ।
हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘हम राष्ट्रीय शिविरों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि मंत्रालय ने हमारी मान्यता फिलहाल ले ली है ।’’
टीम के एक सदस्य ने भी कहा कि अभी उन्हें शिविर की बहाली को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है ।
फिलहाल बेंगलुरू साइ केंद्र में सिर्फ टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड , महिला और पुरूष टीमों के वैज्ञानिक सलाहकार रॉबिन अर्केल और वेन लोंबार्ड रह रहे हैं । महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन और विश्लेषण कोच यानेके शॉपमैन नीदरलैंड में हैं और अगले महीने से पहले नहीं लौटेंगे । पुरूष टीम के विश्लेषण कोच क्रिस सिरिएलो भी आस्ट्रेलिया लौट गए है। ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)