अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोविड-19 से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे .यह निर्णय तब लिया गया जब विपक्षी दल तेदेपा ने राज्य सरकार पर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों के शवों के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि कोई कोविड अस्पताल रोगियों का उपचार करने से इनकार करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आधिकरिक बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपये दिए जाने चाहिए और अधिकारियों को तत्काल इस बारे में आदेश जारी करने चाहिए. यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश: JCB मशीन से उठाकर श्मशान ले जाया गया 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, कोरोना संक्रमण से हुई मौत, जिला कलेक्टर ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित
Andhra Pradesh govt will give Rs 15,000 for last rites of those died of COVID-19. The amount will be given to family if they perform the final rites or to the municipal corporation/panchayat staff who conduct the last rites: Health & Family Welfare Commissioner Katamaneni Bhaskar pic.twitter.com/io6FMPL7X5
— ANI (@ANI) July 15, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह आंध्र प्रदेश भी कोरोना के चपेट में हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 33,019 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 17,467 ठीक हुए हैं. जबकि चार सौ ज्यादा लोगों की जान गई है.