देश की खबरें | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेहतर समन्वय के लिए नीतीश ने राजग नेताओं के साथ बैठक की

पटना, 28 अक्टूबर बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हुई।

जनता दल (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर बैठक की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "राजग की प्रचंड जीत की तैयारी। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में आज एक अणे मार्ग, पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संयुक्त बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों और प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई।”

उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में राजग के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा एवं लोकसभा सदस्य, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद तथा जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान झा ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी बातें रखी और कहा कि 16- 17 सालों के दौरान सरकार ने जो काम किए हैं उनसे लोगों को अवगत कराया जाना चाहिए।

उनके मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बार के बजट में बिहार में बाढ़ नियंत्रण, सड़क, पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र के लिए विशेष मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया।

झा के अनुसार, बैठक में विपक्ष पर निशान साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा निकाल रहे लोगों के सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश की क्या स्थिति थी, इससे नए मतदाताओं को अवगत कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “ उन्हें (युवाओं को) बताइए कि हम लोगों ने प्रदेश का विकास कार्य कैसे शुरू किया था और कितना काम किया है और केंद्र से सहयोग से कितना काम हो रहा है ।”

झा ने यह भी कहा कि इस बैठक के बाद अब जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर भी राजग की बैठक होगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि राजग की इस बैठक में घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

दिलीप जायसवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री ने 2025 में राजग को एक और जीत की ओर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को बेनकाब करने का भी आह्वान किया है और कहा है कि वह महागठबंधन से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने बैठक के बाद कहा कि बैठक का एक ही विषय था कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजग नीतीश कुमार की अगुवाई में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाए।

बैठक के बाद जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, “हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने बिहार में 30 सीटें जीती और अब हम लोगों का लक्ष्य है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतें और विपक्षी महागठबंधन का राजनीतिक पोस्टमार्टम करेंगे।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राजग कि इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष सुमन समेत अन्य नेता शामिल हुए।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)