UP Assembly Elections 2022: बीजेपी ने यूपी में शुरू की चुनावी फील्डिंग, निषाद पार्टी को अपने पाले में करने की कवायद तेज
जेपी नड्डा निषाद पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते हुए (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 15 जून: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की निषाद पार्टी (NISHAD Party) के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की. बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद व लोकसभा सांसद प्रवीण निषाद से मुलाकात की.' ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  बीजेपी ने एक बार फिर मजबूत सामाजिक समीकरण तय करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपना दल (एस) (Apna Dal (S) और निषाद पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की थी. विभिन्न जातिगत आधार वाले छोटे दलों के साथ भगवा दल की हाथ मिलाने की कोशिश उसकी उसी रणनीति का हिस्सा है जिसने उसे 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दिलाई थी. पिछले दिनों  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिल्ली का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने  पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नड्डा से लंबी मुलाकातें की थी.

यह भी पढ़ें- UP: बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह का तंज, अखिलेश यादव को बताया उत्तर प्रदेश के सबसे फिसड्डी सांसद

इन मुलाकातों के बाद से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हैं. अगले साल के शुरू में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर लगा है क्योंकि इनमें से चार-उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में इसकी सरकारें हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)