जरुरी जानकारी | पंजाब में 13 दिन में धान खरीद में नौ गुना वृद्धि, सभी राज्यों में 26 लाख टन धान की खरीद

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर देश में खाद्यान्न का भंडार कहलाने वाले राज्य, पंजाब में चालू खरीफ विपणन सत्र के पहले 13 दिन के भीतर, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीद, पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले नौ गुना बढ़कर 15.99 लाख टन तक पहुंच गई। पिछले साल इसी अवधि में 1.76 लाख टन की खरीद हुई थी। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

खरीफ मौसम की खरीद इस बार पंजाब और हरियाणा में 26 सितंबर से शुरू कर दी गई थी। मंडियों में फसल जल्दी आने के कारण यह जल्द शुरू हो गई, जबकि अन्य राज्यों में यह खरीद एक अक्टूबर से शुरु हुई।

यह भी पढ़े | RTGS Facility: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- दिसंबर से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी फंड ट्रांसफर की आरटीजीएस प्रणाली.

देश की 80 प्रतिशत से अधिक धान की फसल खरीफ मौसम में पैदा होती है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य सरकार की एजेंसियों के माध्यम से सरकार एमएसपी पर धान की खरीद करती है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू खरीफ सत्र में, पंजाब ने पिछले साल के 1.76 लाख टन धान खरीद की तुलना में इस साल अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की, जो इस साल आठ अक्ट्रबर को 15.99 लाख टन हो गई।’’

यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.

आठ अक्ट्रबर को, सभी राज्यों में धान की कुल खरीद पिछले साल इसी अवधि के 17.7 लाख टन से 48 प्रतिशत बढ़कर इस साल 26.3 लाख टन हो गई है।

तमिलनाडु में धान की खरीद भी 320 टन से बढ़कर 9,517 टन हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश में उक्त अवधि में यह खरीद पहले के 92 टन से बढ़कर इस बार 4,423 टन रही है।

चालू वर्ष के लिए, केंद्र ने धान का एमएसपी (सामान्य ग्रेड) 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि ए ग्रेड किस्म का एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।

इसके अलावा, नोडल एजेंसियों के माध्यम से सरकार मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत एमएसपी पर दलहन और तिलहनों की भी खरीद कर रही है।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)