RTGS Facility: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- दिसंबर से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी फंड ट्रांसफर की आरटीजीएस प्रणाली
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Photo Credits: ANI)

RTGS Facility: अगर आप ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (Online Fund Transfer) करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) यानी आरबीआई (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) की आरटीजीएस प्रणाली (RTGS Facility) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्‍टम (Real Time Gross Settlement System) यानी आरटीजीएस प्रणाली चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी, जिसका मतलब यह है कि आप किसी भी वक्त आरटीजीएस (RTGS) के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.दरअसल, फंड ट्रांसफर की इस प्रणाली के तहत न्यूनतम ट्रांसफर राशि 2 लाख है और यह सुविधा केवल बैंकों के काम के घंटों के दौरान उपलब्ध है.

वहीं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer) यानी एनईएफटी (NEFT), जो कि आरबीआई द्वारा संचालित एक रिटेल भुगतान प्रणाली है, उसे पिछले साल से 24x7 सुविधा बना दी गई है. यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: आरबीआई ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, चौथी तिमाही तक GDP दर पॉजिटिव होने का जताया अनुमान

IMPS एक रियल टाइम पेमेंट सर्विस है जो छुट्टियों के दिन भी उपलब्ध है, लेकिन इसका उपयोग 2 लाख से अधिक राशि को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, इससे कम राशि के लिए इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार की सुबह क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके अनुसार आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखा है और रिवर्स रेपो रेट में भी किसी तरह की कटौती नहीं की गई है.