महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान पर भड़के गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता, पानी की टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन
केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल (File Photo)

औरंगाबाद, 11 दिसंबर: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के संबंध में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) द्वारा दिए गए बयान का विरोध करने के लिए बृहस्पतिवार को एक गैर सरकारी संगठन के सदस्य यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए. महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडु की अध्यक्षता वाले संगठन 'प्रहार' के कार्यकर्ता यहां शिवाजी नगर स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और दानवे के बयान का विरोध करने लगे.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में 12 दिसंबर से रोगियों को नि:शुल्क रक्त मिलना शुरू हो जाएगा-राजेश टोपे

फिल्मी स्टाइल में तमाशा अपराह्न एक बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला. इस बीच पुलिस बार-बार कार्यकर्ताओं से नीचे उतरने की अपील करती रही.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'किसान आंदोलन में चीन और पाकिस्तान का हाथ तो करें सर्जिकल स्ट्राइक'- संजय राउत ने ली चुटकी

संगठन के जिला अध्यक्ष सुधाकर शिंदे ने पीटीआई- से कहा, "हम यहां रावसाहेब दानवे के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हो रहे किसान प्रदर्शन में पाकिस्तान और चीन का हाथ है." उन्होंने कहा, "हम तब तक यहां चढ़े रहेंगे जब तक दानवे माफी नहीं मांग लेते."