नयी दिल्ली, 11 जनवरी राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक किशोरी के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न की घटना का कड़ा संज्ञान लिया है। पीड़िता ने 64 लोगों पर पिछले चार साल से अधिक समय से उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देश पर आयोग ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
अबतक पांच आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं लेकिन आयोग ने अधिकारियों को इस मामले में कथित रूप से शामिल सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आयोग ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए निश्चित समयसीमा के अंदर मामले की जांच पूरी किये जाने पर भी जोर दिया है।
इस कथित अपराध की निंदा करते हुए एनसीडब्ल्यू ने अधिकारियों से पीड़िता को चिकित्सा देखभाल, परामर्श समेत समग्र सहायता मुहैया करने की अपील की है।
स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए आयोग ने अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
स्तब्ध कर देने वाली इस घटना से देशभर में रोष उत्पन्न हुआ है। ऐसे अपराधों की रोकथाम एवं पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने के वास्ते कठोर कदम उठाने की मांग की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)