ठाणे (महाराष्ट्र), 23 मार्च : ठाणे जिले के नवी मुंबई में एक बढ़ई की हत्या के प्रयास के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना 17 मार्च को सानपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर हुई थी.
अधिकारी ने कहा, "निर्माण स्थल पर काम करने वाला बढ़ई अपने गृह नगर जाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी महीने की मजदूरी मांगी तो उसके पर्यवेक्षक व तीन अन्य लोगों ने उसपर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : UP Shocker: यूपी में प्रेमिका के बेटे की हत्या के आरोप में स्वयंभू संत गिरफ्तार
आरोपी ने उसे निर्माण स्थल की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.’’ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.