कोझिकोड, 21 मई कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू बंद में रियायतें देने के केरल सरकार के निर्णय के बाद बस सेवाएं बहाल हुई लेकिन शरारती तत्वों ने दो बसों के शीशे तोड़ दिए जिसके बाद अधिकारियों ने बस संचालकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कल रात हुई। दोनों ही बसों का परिचालन कोझिकोड मुक्कम मार्ग पर हो रहा था। बुधवार को घटना के समय दोनों ही बसें सड़क किनारे खड़ी थीं।
कोविड-19 की वजह से 50 से ज्यादा दिन तक बस सेवा बंद रहने के बाद इसे अब बहाल कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि बस संचालकों के एक वर्ग में सामाजिक दूरी नियम के साथ बसों के परिचालन को लेकर अंसतोष की भावना है। उनका आरोप है कि सरकार द्वारा बस किराए में की गई आंशिक वृद्धि से उनका खर्चा पूरी नहीं हो रहा है और लाभ कमा पाना तो बहुत दूर की बात है।
बहरहाल, बसों मालिकों का एक तबक सरकारी शर्तों के अनुसार बसों का परिचालन करने के लिए तैयार हुआ है। पुलिस ने बताया कि जिन दो बसों पर हमले हुए हैं, उनके मालिक परिचालन शुरू करने पर सहमत हुए थे।
पुलिस ने बताया कि इन दो बस मालिकों को अपने संगठन के खिलाफ जाकर बसों के परिचालन को लेकर आगाह किया गया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बस का परिचालन शुरू किया। हमले के बाद भी बृहस्पतिवार को सड़कों पर ज्यादा संख्या में बसें नजर आईं।
परिवहन मंत्री ए के शशींद्रन ने कहा कि बसों को सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार जरूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)