खेल की खबरें | राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स: विथ्या रामराज हटीं, वीरपाल कौर ने जीता स्वर्ण

भुवनेश्वर, 12 मई गत चैम्पियन और 400 मीटर बाधा दौड़ में संयुक्त राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी विथ्या रामराज ने पीठ दर्द के कारण रविवार को यहां राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी स्पर्धा से हटने का फैसला किया।

हाल में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा रहीं विथ्या ने प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 400 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में शुरुआत नहीं की।

पंजाब की वीरपाल कौर ने 59.43 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता। केरल की सालिनी वालुपाराराम्बिल 1:00.73 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि पंजाब की रमनदीप कौर 1:01.29 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

विथ्या (25 साल) ने कहा, ‘‘मुझे पीठ में दर्द हो रहा है। मुझे अब भी ‘जेट लैग’ है क्योंकि हम कुछ दिन पहले ही बहामास से लौटे हैं। ’’

रिले टीम की एक अन्य सदस्य ज्योतिका श्री दांडी ने कहा, ‘‘बहामास में कड़ी ट्रेनिंग और प्रतियोगिता थी जिसमें ओलंपिक क्वालीफिकेशन लक्ष्य था। ’’

तमिलनाडु की विथ्या ने इस प्रतियोगिता के पिछले चरण में 57.51 सेकंड के समय के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था।

पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु के संतोष कुमार ने 50.04 सेकंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। पंजाब के निखिल भारद्वाज (50.92) और गुजरात के धवल महेश उतेकर (51.13) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के इसमें भाग लेने के फैसले के बाद यह चार दिवसीय प्रतियोगिता ‘हाई प्रोफाइल’ बन गई है। वह तीन साल में पहली बार किसी घरेलू प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के 2021 चरण में हिस्सा लिया था।

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का क्वालीफाइंग राउंड मंगलवार को जबकि फाइनल बुधवार को होगा।

इस बीच राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की एक जांच टीम खिलाड़ियों के नमूने लेने के लिए यहां पहुंची है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है, इसलिए मुझे लगता है कि नाडा समय पर यहां है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)