नयी दिल्ली, 13 जनवरी जानी मानी लेखिका नमिता गोखले का लघु कथा संग्रह ‘लाइफ ऑन मार्स’ इस सप्ताह पाठकों के लिए उपलब्ध होगा जिसमें उन्होंने प्रेम, वासना, किस्मत और मृत्यु जैसे विषयों को केंद्र में रखकर 15 कहानियों का ताना बाना बुना है।
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका नमिता के इस संग्रह में कुछ पूर्व प्रकाशित और कुछ नयी कहानियों को शामिल किया गया है।
नमिता ने एक बयान में कहा, ‘‘लाइफ ऑन मार्स कहानी संग्रह में जिन लघु कहानियों को शामिल किया गया है वे मेरे जीवन और लेखन के विभिन्न चरणों को प्रतिबिम्बित करती हैं। कुछ कहानियां हालिया हैं और कुछ पूर्व प्रकाशित कथाएं हैं जो मैंने पिछले कुछ वर्षों में जीवन में आए उतार चढ़ाव के बाद लिखी हैं। इनमें एक अलग किस्म का भाव है, एक नयह किस्म की दृष्टि है।’’
स्पीकिंग टाइगर द्वारा प्रकाशित कहानी संग्रह दो भागों में है। पहला ‘लव एंड दी डिरेंजमेंट’ तथा दूसरा भाग ‘दी मिरर आफ दी महाभारत’ है।
कहानियों की एक झलक देते हुए वह कहती हैं, ‘‘ कोविड महामारी के दौरान दो नितांत अकेले व्यक्ति कुछ समय के लिए एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। एक महिला एक ऐसे युवक के संपर्क में आती है जो उसके बेटों की उम्र का है। ऋषिकेश में साथ बिताई गई रात की दोस्ती एक झटके में खत्म हो जाती है और ऐसा एक बार नहीं दो बार होता है। कुरूक्षेत्र युद्ध के बाद कुंती और गांधारी, जो अपने जीवन की ढलती शाम तक पहुंच चुकी हैं, वे अपने अपने दुख से पार पाने की कोशिश कर रही हैं।’’
नमिता ने ‘पारो: ड्रीम्स आफ पैशन’ उपन्यास समेत 24 पुस्तकें लिखी हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-संस्थापक और सह-निदेशक होने के साथ-साथ उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, साहित्य के लिए शताब्दी राष्ट्रीय पुरस्कार और सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)