Delhi: दिल्ली मेट्रो की ट्रेन पर ‘रहस्यमय’ भित्तिचित्रण किया, प्राथमिकी दर्ज
Delhi Metro -ANI

नयी दिल्ली, 9 अप्रैल : दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में यमुना बैंक और शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बों पर ‘‘रहस्यमय’’ भित्तिचित्रण करने के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले केरल और गुजरात से भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं, जहां विदेशी नागरिकों सहित भित्तिचित्र कलाकारों का एक समूह मनोरंजन के लिए इस तरह के कृत्यों में शामिल पाया गया था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन) विजय सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है. पहला मामला मेट्रो के यमुना बैंक डिपो में सामने आया, जहां देर रात कोई दीवार फांदकर घुसा जिसके बाद यार्ड में खड़े ट्रेन के डिब्बों में से एक पर भित्तिचित्रण किया. कर्मचारियों को 31 मार्च को इसके बारे में पता चला. यह भी पढ़ें : Terrorist Attack: आतंकवादियों ने शोपियां में गैर-जम्मू-कश्मीरी ड्राइवर पर हमला किया

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक डिब्बे को कई रंगों के स्प्रे से रंगा गया था और कोच पर ‘डेमो’ और ‘एएए’ जैसे शब्द लिखे मिले. मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई और मामला दर्ज किया गया.’’ दूसरी घटना शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास चार अप्रैल को रात की है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ अपराधी स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन तक पहुंचने के लिए एक पेड़ पर चढ़कर अंदर दाखिल हुए.’’ उन्होंने बताया कि बोगी पर ‘नो प्रॉब्लम’ लिखा मिला.