वाशिम/ठाणे, 13 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाविकास आघाडी (एमवीए) को ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’ करार दिया और इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग और पहियों वाले वाहन से की, जिसमें दिशा और स्पष्ट नीति दोनों का अभाव है.
वाशिम और ठाणे में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘एकजुट और समृद्ध’’ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें : Delhi Metro Fight Video: पैसे देने से मना करने पर ट्रांसजेंडर ने व्यक्ति को दी गालियां, दिखाया प्राइवेट पार्ट- देखें शॉकिंग वीडियो
एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल हैं. एमवीए को ‘‘दिशाहीन’’ गठबंधन बताते हुए आदित्यनाथ ने इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग या पहियों वाले वाहन से की और कहा कि इसका महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है.