देश की खबरें | टी20 विश्व कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने आईपीएल से स्वदेश लौटे मुस्तफिजुर

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले टीम के अगले आईपीएल मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए वह बांग्लादेश लौट गए हैं।

सुपरकिंग्स ने मौजूदा सत्र में अब तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और शुक्रवार को हैदराबाद में उसकी भिड़ंत सनराइजर्स से होगी।

सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई को बताया, ‘‘वीजा औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वह स्वदेश लौट गया है और पासपोर्ट वापस मिलने पर ही वह दोबारा आ पाएगा। कल वह वीजा के लिए आवेदन करेगा।’’

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश टीम के अपने अन्य साथियों के साथ वीजा के लिए आवेदन करेगा।

मुस्तफिजुर टूर्नामेंट में 15.14 के औसत से सात विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।

मुस्तफिजुर ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में चार विकेट चटकाए थे।

टी20 विश्व कप एक जून से शुरू होगा और बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत सात जून को डेलास में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टीम 10 जून को न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और अपने अंतिम दो ग्रुप मैच कैरेबिया में खेलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)