बलिया (उप्र), 14 अगस्त : बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी मोहल्ले में एक युवक ने मामूली बात को लेकर एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके मामा-मामी पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात की है और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज करन नय्यर ने रविवार को बताया कि बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी मोहल्ले के दिलशाद नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली अरमाना (27) के घर में घुसकर शनिवार देर रात को धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने अरमाना की मामी बदरू निशा (56) और मामा कुर्बान शाह (60) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों को हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दिलशाद ने बलिया शहर कोतवाली में पहुंच कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए दो साल पहले ही बनाई रणनीति, कल्याणकारी योजनाओं पर जोर
नय्यर ने बताया कि दिलशाद मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने दिलशाद की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, दिलशाद का कुछ दिनों पहले अरमाना से रास्ते में टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें युवती ने दिलशाद को थप्पड़ मार दिया था.