मुंबई, 27 अप्रैल मुंबई के कांदिवली पश्चिम में एक अस्पताल में शनिवार को आग लगने से चार लोग घायल हो गये। एक नागरिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी अधिकारी ने बताया कि आग विन्स हॉस्पिटल के पिछले हिस्से में दोपहर 1:50 बजे लगी और दोपहर 2:05 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा, "आग में चार लोग झुलस गए। आग 'सेंट्रलाइज एसी' के तारों, कंप्रेसर और अन्य हिस्सों तक सीमित रही।"
उन्होंने बताया कि स्वाधीन मुखी (56) राजदेव (35) नरेंद्र मौर्य (45) और सुनील (35) आग में झुलस गए।
अधिकारी ने कहा, "उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY