Mumbai Municipal Election 2022: मुंबई कांग्रेस प्रमुख ने 2022 का नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ने का दिया संकेत
कांग्रेस चुनाव चिन्ह (Photo Credits ANI)

पुणे, 21 दिसंबर: मुंबई कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रमुख अशोक (Ashok) उर्फ भाई जगताप ने रविवार को संकेत दिया कि पार्टी 2022 के मुंबई नगर निकाय चुनाव में सभी 227 सीटों पर लड़ेगी. कांग्रेस महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ सरकार में शामिल है. जगताप ने पुणे जिले के जेजुरी में पत्रकारों से कहा, "सीटों का बंटवारा करना एक मुश्किल काम है, इसलिए, हमें एक पार्टी के रूप में उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जो पार्टी के झंडे को अपने कंधों पर लेकर चलते हैं और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आगामी चुनाव में सभी 227 सीटों पर लड़ना चाहिए."

मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (Mumbai Regional Congress Committee) के अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर, जगताप ने कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस की सीटों की संख्या कम हो गई है और वह सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी अनुभवी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस ने शनिवार को चरण सिंह सपरा को मुंबई कांग्रेस का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर रोड शो ममता सरकार पर बोला हमला, जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर क्या सवाल

इससे पहले, एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल के बयान के अनुसार, "कांग्रेस अध्यक्ष ने मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के नए अध्यक्ष के रूप में अशोक अर्जुनराव जगताप की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. चरण सिंह सपरा एमआरसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)