Mumbai: बीएमसी ने 226 खतरनाक इमारतों की सूची जारी की, ऐसे करें चेक
बीएमसी (Photo Credits PTI)

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शुक्रवार को जर्जर स्थिति वाली 226 इमारतों की सूची जारी की. बीएमसी ने आगामी मानसून के मद्देनजर यह सूची जारी की है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर ‘सी-1’ श्रेणी के तहत ‘बहुत खतरनाक’ स्थिति वाली 226 इमारतों के बारे में बताया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 226 इमारतों में से पश्चिमी उपनगरों में सबसे अधिक 126 जर्जर इमारतें हैं.

पूर्वी उपनगरों में ऐसी इमारतों की संख्या 65 और मुंबई में 35 है. बीएमसी ने एहतियात के तौर पर नागरिकों से इन इमारतों को खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की है. Mumbai: पुलिस के भाई को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला, 4 गिरफ्तार

इन इमारतों को बृहन्मुंबई महानगरपालिका अधिनियम, 1888 की धारा-354 के तहत “बहुत खतरनाक और जर्जर” घोषित किया गया है. बीएमसी ने कहा कि नागरिक ‘सी-1’ श्रेणी की इमारतों की सूची उसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)