Mumbai: देह व्यापार गिरोह के चंगुल से 15 वर्षीय लड़की को बचाया गया, एक गिरफ्तार

मुंबई, 11 अप्रैल : मुंबई पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की को देह व्यापार गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की ‘यूनिट 8’ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को अंधेरी के एक होटल में एक फर्जी ग्राहक भेजा और एक महिला को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मालदा में हिंसा प्रभावित मोथाबाड़ी का दौरा किया

उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से हमने एक नाबालिग लड़की को बचाया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), तस्करी रोकथाम अधिनियम (पीआईटीए) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है." पुलिस मामले की जांच कर रही है.