मुरैना (मप्र), 22 जून : मध्यप्रदेश के मुरैना में बिजली का खंभा लगाते समय करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मुरैना शहर के वनखंडी रोड स्थित एक स्कूल के पास नगर निगम ठेकेदार द्वारा स्ट्रीट लाइट का खंभा लगाए जाने के दौरान शनिवार शाम यह घटना हुई.
उसने बताया कि ठेकेदार के यहां काम करने वाले बामोर निवासी धर्मेंद्र गुर्जर और बलदाऊ सोनी हाइड्रोलिक मशीन के सहारे खंभे को गाड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी वह खंभा असंतुलित होकर बिजली के तार से जा टकराया और दोनों करंट की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां धर्मेंद्र की मौत हो गई, जबकि बाद में बलदाऊ को ग्वालियर रेफर कर दिया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: पति की हत्या के लिए पत्नी और ‘प्रेमी’ को आजीवन कारावास की सजा
शहर कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि धर्मेंद्र (30) का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. जांच के उपरांत दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.’’













QuickLY