Saharanpur Road Accidents: सहारनपुर में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
(Photo Credits ANI)

सहारनपुर (उप्र), 25 अक्टूबर: सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पेपर मिल रोड के पास की है और मृतक की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के निवासी नेकीराम (60) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : चक्रवात ‘दाना’ : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में तूफान के कम असर से लोगों ने राहत की सांस ली

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि वह सहारनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी रास्ते में एक टेंपो से बाहर लटक रही लोहे की रॉड उसके शरीर में घुस गई.