बड़े बेटे की हत्या के मामले में मां और छोटा बेटा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद (उप्र), 6 अगस्त : गाजियाबाद जिले में मोदी नगर पुलिस ने अपने प्रेमी की मदद से अपने बड़े बेटे की हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके छोटे बेटे को शुक्रवार को गिरफ्तार किया, जो हत्या के बाद फरार थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि अंजलि नाम की एक महिला ने 21 जुलाई को अपने पति अनुज कुमार उर्फ समर (27) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि उसका पति 18 जुलाई से लापता है. उन्होंने बताया कि बाद में तीन अगस्त को अंजलि के भाई ने पुलिस को सूचित किया कि उसके बहनोई अनुज का शव निवाड़ी रोड पर दरगाह के पीछे पड़ा है.

राजा के मुताबिक, शव मिलने के बाद अंजलि ने अपनी सास कृष्णा देवी और उनके छोटे बेटे अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. राजा ने कहा कि अंजलि ने अपनी शिकायत में कृष्णा के कथित प्रेमी देवेंद्र पर भी आरोप लगाया था कि उसने अनुज की हत्या करने में उनकी मदद की थी. शिकायत में दी गई जानकारी के बाद, पुलिस ने कृष्णा और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान कृष्ण ने देवेंद्र के साथ अपने अवैध संबंधों को कबूल किया. यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीनों ने मिलकर उसकी (अनुज) गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दरगाह के पीछे फेंक दिया.

पुलिस के मुताबिक, कृष्णा और अभिषेक को शुक्रवार को राज टॉकीज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया . राजा ने दावा किया कि पुलिस देवेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.