देश की खबरें | कर्नाटक में अधिकतर विधायक गुजरात की तरह मंत्रिमंडल फेरबदल चाहते हैं: भाजपा विधायक

हुबली (कर्नाटक), 29 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव एम पी रेणुकाचार्य ने बुधवार को कहा कि राज्य में अधिकतर पार्टी विधायक मंत्रिमंडल में गुजरात की तरह फेरबदल की अपेक्षा कर रहे हैं और पिछली कुछ सरकारों में मंत्री रहे लोगों को स्वयंइस्तीफा देकर नये चेहरों के लिए रास्ता साफ करना चाहिए।

रेणुकाचार्य ने कहा कि भाजपा और सरकार में ऊर्जा भरने के लिए नये विचारों के साथ नये चेहरों का आना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर विधायकों की अपेक्षा है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल फेरबदल गुजरात मॉडल की तरह होना चाहिए। मुख्यमंत्री में शत प्रतिशत कोई बदलाव नहीं होना। बोम्मई मुख्यमंत्री रहेंगे।’’

रेणुकाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2004, 2008 और 2018 में जब-जब भाजपा सत्ता में आई, कुछ चेहरे हर बार मंत्री बनते रहे। उन्होंने कहा, ‘‘नये चेहरे आने चाहिए। कर्नाटक में भाजपा सरकार का प्रभाव बना रहे, इसके लिए 2004, 2008 और 2018 में तीन बार मंत्री बन चुके लोगों को स्वैच्छिक त्यागपत्र देना होगा और संगठन को अपना समय देना होगा।’’

भाजपा ने सितंबर में गुजरात में मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल करते हुए भूपेंद्र पटेल सरकार में नये चेहरों को जगह दी और पूर्ववर्ती विजय रूपाणी सरकार के किसी मंत्री को इसमें नहीं लिया गया।

रेणुकाचार्य का बयान यहां भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से इतर आया है। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बैठक में पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को समर्थन जताया है।

रेणुकाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान कोई निर्णय लेता है तो वरिष्ठ मंत्री अपने पद छोड़ने को तैयार हैं।

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘मैं पहला मंत्री रहूंगा जो पद से हटाये जाने के लिए तैयार हूं। अगर मुझे हटाया जाता है तो मैं खुशी से पार्टी संगठन के लिए काम करुंगा।’’

इससे पहले आज दिन में मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था, ‘‘ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)