जरुरी जानकारी | अप्रैल-जून में पांच लाख से अधिक पर्यटक प्रकाशस्तंभ घूमने आए: सोनोवाल

नयी दिल्ली, 11 जुलाई बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस साल अप्रैल-जून में देश में पांच लाख से अधिक पर्यटक प्रकाशस्तंभ (लाइटहाउस) घूमने आए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सोनोवाल ने केरल के विझिंजम में लाइटहाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

बयान में कहा गया है कि यह बैठक लाइटहाउस की अद्वितीय पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने तथा उनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व दर्शनीय मूल्य पर जोर देने के लिए आयोजित की गई थी।

इसमें पर्यटन में वृद्धि के जरिये स्थानीय समुदायों के लिए संभावित आर्थिक लाभ पर भी प्रकाश डाला गया तथा लाइटहाउस पर्यटन को बढ़ावा देने में संभावित चुनौतियों व बाधाओं की पहचान की गई।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘ अप्रैल से जून, 2024 के बीच 5,00,000 से अधिक पर्यटक लाइटहाउस देखने आए।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल फरवरी में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पर्यटक सुविधाओं वाले 75 लाइटहाउस का शुभारंभ किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)